2019 नोबेल प्राइज का सोमवार की शाम को घोषणा कर दिया गया। इस बार नोबेल प्राइज फॉर मेडिसीन तीन लोगों को दिया गया है। विलियम जी. केलिन जूनियर, सर पीटर जे. रैटक्लिफ और ग्रेग एल, सेन्जा को दिया गया है। इन लोगों को यह सम्मान इसलिए यह दिया गया है क्योंकि उन्होंने खोज की थी कि शरीर की कोशिकाएं कैसे ऑक्सीजन की मौजदगी को समझती हैं।