नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सिर्फ एक ही बल्लेबाज का नाम लगातार छाया रहा और वो है रोहित शर्मा का। टेस्ट करियर में पहली बार बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया और कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किये। इसके साथ ही अपने करियर के पहले 27 टेस्ट मध्यक्रम में खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित शर्मा अब ग्रीम स्मिथ, वीरेंद्र सहवाग, ग्राहम गूच, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या और मर्वन अटापट्टू जैसे अपने जमाने के दिग्गज ओपनरों की सूची में शामिल हो गये हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी।